अपेक्स यूनियन ऑनलाइन कोर्सेज, भोपाल

हमारे बारे में

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल (अपैक्स यूनियन ) एक राज्य स्तरीय सर्वोच्च सहकारी संगठन है। यह मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम में दिनांक 25-3-1958 को पंजीकृत हुआ जिसका पंजीयन क्रमांक 4 है। इसका प्रधान कार्यालय ई -8 / 77, शाहपुरा, त्रिलंगा, भोपाल में स्थित है। मध्य प्रदेश का संपूर्ण राज्य संचालन इस संघ में शामिल हैं।

राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल राज्य में सहकारिता आंदोलन का एक प्रतिनिधि संस्थान है। राज्य में 167 विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों इसकी सदस्य हैं, जिनके विवरण निम्नानुसार हैं: -

1- राज्य के शीर्ष सहकारी संगठन - 18

2- राज्य के जिला केंद्रीय सहकारी बैंक - 38

3- जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक- 38

4- जिला सहकारी संघ - 38

5- अन्य सहकारी संस्थाएं- 35

संघ के सभी सदस्य एक वार्षिक सामान्य निकाय (आमसभा) में शामिल हैं।राज्य सहकारी संघ के लिए एक निर्वाचित संचालक मंडल हैं, जिसकी अवधि पांच साल की है। संचालक मंडल को हर पांच साल बाद संघ के सदस्य सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा चुना जाता है। संघ का संचालक मंडल संघ के सभी नीतिगत मामलों की देखरेख करता हैं और जिसमे एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और 17 अन्य संचालक शामिल हैं।

संघ का दैनिक कार्य व्यवहार कुछ कार्यकारी अधिकारी और गैर-कार्यकारी कर्मचारियों द्वारा सम्पादित किया जाता है जो मुख्य रूप से निम्नानुसार हैं: -

प्रबंध संचालक

राज्य सहकारी शिक्षा अधिकारी

लेखा अधिकारी

सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य प्रबंधक,

व्याख्याता कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षक आदि

विशेषताएं: राज्य सहकारी संघ मध्यप्रदेश के सहकारी क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण की जानकारी और प्रचार प्रदान करने वाली एक प्रमुख संस्था है जिसके अंतर्गत  भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नवगाव में प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। सहकारी संघ -3,2,1 दिनों के अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान करता है।

दीर्घ अवधि कंप्यूटर पाठ्यक्रम: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय , भोपाल के पीजीडीसीए और डीसीए पाठ्यक्रम। अन्य लघु अवधि पाठ्यक्रम: सहकारी प्रबंधन में उच्च डिप्लोमा (एचडीसीएम) ,लेखा, प्रबंधन और बैंकिंग पाठ्यक्रम आदि ।

विज़न

हमारा विज़न सहकारी क्षेत्र में व्यवसाय और जनशक्ति विकास में मान्यता प्राप्त नेतृत्व प्रदान करना है।

मिशन

हमारा मिशन सहकारी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त करना है।

उद्देश्य


राज्य के विकास के लिए मानव संसाधन विकसित करने के लिए कम्प्यूटरीकृत ज्ञान के उन्नयन पर विशेष जोर देने के साथ सहकारी और संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।
प्रचार-प्रसार, प्रकाषन आदि के माध्यम से सहकारिता की छबि को सुदृढ़ करना।
सहकारिता के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान करना।

संगठन

संगठन

म.प्र.राज्‍य सहकारी संघ की स्‍थापना 25 मार्च 1958 को मध्‍यभारत केन्‍द्रीय संस्‍था इंदौर एवं महाकौशल को-आपरेटिव्‍ह फेडेशन लिमिटेड, जबलपुर का एकीकरण कर हुई है । संघ 1958 से निरंतर सहकारिता में मानव संसाधन विकास में क्रियाशील है।

संघ की प्रमुख गतिविधियां:

  • म.प्र. सहकारी आंदोलन में मानव संसाधन विकास/ सहकारी शिक्षण/ सहकारी प्रशिक्षण/ कम्‍प्‍यूटर विधा का ज्ञान।
  • सहकारिता का प्रचार प्रसार/ साहित्‍य प्रकाशन।

सहकारी शिक्षण

म.प्र. शासन द्वारा 1958 में यह योजना म.प्र.राज्‍य सहकारी संघ को सौंपी।

योजनान्‍तर्गत

  • सहकारी आन्‍दोलन में कार्यरत सदस्‍य – सहकारी समिति के पदाधिकारी/अशासकीय नेतृत्‍व एवं कर्मचारियों को समिति संचालन का ज्ञान प्रदान करना।
  • सहकारी शिक्षण सत्रों का संचालन – चलित इकाई जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक के माध्‍यम से क्रियान्वित करना ।

सहकारी प्रशिक्षण

सहकारी प्रशिक्षण

म.प्र.सरकार द्वारा 1964 से यह योजना क्रियान्‍वयन हेतु म.प्र.राज्‍य सहकारी संघ को सौंपी गई।

  • योजना अंतर्गत सहकारी आंदोलन में कार्यरत विशेष रूप से कर्मचारी/अधिकारी तथा सदस्‍य एवं भावी सदस्‍यों के साथ पदाधिकारियों को सहकारी प्रशिक्षण प्रदान करना ।
  • स्‍वाध्‍यायी प्रतिभागियों के लिए भी सहकारी प्रशिक्षण के वर्ग आयोजन, जिसके माध्‍यम से सहकारी संस्‍थाओं को भविष्‍य में कुशल कर्मचारियों की प्राप्ति संभव ।
  • 20 सप्‍ताह का ‘सहकारी प्रबंध में उच्‍चतर पत्रोपाधि’ पाठ्यक्रम का संचालन शुल्‍क 6000/- प्रति छात्र ।
  • प्रासंगिक विषयों को लेकर एक से लेकर सात दिवस के अल्‍पावधि पाठ्यक्रम का संचालन।

कम्‍प्‍यूटर प्रशिक्षण

म.प्र.राज्‍य सहकारी संघ ने शिक्षा के आधु‍निकीकरण को ध्‍यान में रखते हुए वर्ष 2006 से कम्‍प्‍यूटर विधा का ज्ञान सहकारिता आंदोलन में कार्यरत मानव एवं स्‍वाध्‍यायी छात्रों हेतु प्रारेभ किया है ।

  • इस योजना में 5 से 15 दिवस के कम्‍प्‍यूटर ज्ञान सत्र अंतर्गत – टेली , ऑफिस आटोमेशन , एम.एस. ऑफिस तथा इन्‍टरनेट आदि प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिये जाते हैं ।
  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विशवविद्यालय भोपाल के मान्‍यता प्राप्‍त पाठ्यक्रम एक-एक वर्ष के पी.जी.डी.सी.ए. एवं डी.सी.ए. का भोपाल केन्‍द्र में संचालन ।
  • पी.जी.डी.सी.ए. के लिए स्नातक एवं डी.सी.ए. के लिए 12वीं (10+2) पास पात्रता रखी गई है।
  • संघ के पास भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नौगांव जिला छतरपुर तथा आगर में सुसज्जित कम्प्यूटर लैब उपलब्ध है।

विविध शिक्षा सत्र

म.प्र.राज्‍य सहकारी संघ केवल सहकारिता के क्षेत्र में ही कार्यरत नहीं है वरन् समाजिक सरोकार एवं म.प्र. शासन से समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने शिक्षण सत्रों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के भी भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर गतिविधियां संचालित करता आ रहा है।

इस योजना में

म.प्र.शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप एवं अन्य सामाजिक सरोकार के विषयों पर भी अध्ययन कराता है।

  • वसूली प्रबंधन , अंकेक्षण प्रशिक्षण, भंडारण, एडस जागरूकता वर्ग, महिला सशक्तिकरण वर्ग, युवाओं पर केन्द्रित वर्ग, अनसूचित जाति/जनजाति के प्रति संवेदनशीलता वर्ग, स्वयं सहायता समूह के गठन एवं संचालन से संबंधित सत्र, पर्यावरण संरक्षण, विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं हेतु सहकारिता से संबंधित सत्र, जल प्रबंधन/तनाव प्रबंधन, बीमा/वन संरक्षण, कृषि आधारित माड्यूल के आधार पर प्रशिक्षण,म.प्र. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।

प्रकाशन

प्रकाशन प्रचार प्रसार

म.प्र. राज्य सहकारी संघ की मानव संसाधन विकास के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में सहकारिता के प्रचार प्रसार एवं प्रकाशन भी महत्वपूर्ण गतिविधियां में सम्मिलित है।

योजना में-

  • सहकारी समाचार का पाक्षिक प्रकाशन, जिसमें सहकारिता की उपलब्धियों- आलेख शासन की जन कल्याणकारी योजनांए एवं विविध सामग्री प्रसंग अनुरूप प्रकाशित की जाती है। विशेषांक भी प्रकाशित होते रहते हैं जैसे स्वाधीनता दिवस, सहकारिता से संबंधी।
  • ‘ सहकारी समाचार ‘ के लिए आजीवन शुल्क रूपये 1500/- निर्धारित है। यह अक्षय निधि के तहत संचालित हो, इस कार्यप्रणाली पर कार्य योजना तैयार की गई है।
  • सहकारी समाचार का वार्षिक शुल्क 150 रू. नियत है।
  • समय-समय पर फोल्डर, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर,फ्लेक्स आदि भी तैयार कर सहकारिता से संबंधित जानकारी जन-जन तक पहुंचायी जाती है।
  • विशेष अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों के अनुरूप ‘स्मारिका‘ का प्रकाशन भी संघ द्वारा किया गया है।

साहित्य प्रकाशन

सहकारिता से संबंधित साहित्य समय-समय पर प्रकाशित किया गया है। सहकारी निर्वाचन मार्गदर्शिका/साख असाख मैन्युअल/प्रा. कृषि साख समितियों के सेवा नियम, सहकारी अधिनियम के अद्यतन संशोधित संस्करण, सहकारी अधिकरण के महत्वपूर्ण निर्णय इत्यादि।

परियोजनाएं तैयार करना

एकीकृत सहकारी विकास परियोजनांए जहां भी संचालित होती है उसकी प्राथमिक तैयारियों के लिए प्रतिवेदन तैयार किये जाते हैं। आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर ऐसे प्रतिवेदन राज्य सहकारी संघ ने भी तैयार कर प्रस्तुत किये हैं। जैसे देवास, होशंगाबाद,रीवा,सिवनी आदि जिलों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जा चुके हैं।

विभिन्न आयोजन

  • सहकारी संघ द्वारा सहकारी सप्ताह अन्तर्गत विद्यालयों के माध्यम से प्रभात फेरियां, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए विशेषकर युवाओं को जोड़ने का कार्य भी किया है।
  • राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन/अन्तर्राष्टीय सहकारिता दिवस का आयोजन, सहकारी सप्ताह का आयोजन, संगोष्ठियां, सेमीनार का भी समय-समय पर आयोजन कर सहकारिता को जन-जन तक पहुचाने का कार्य किया है।

Contact

Madhya Pradesh State Co-operative Union Limited,
Address :
E-8/77, Shahpura, Trilanga Main Road,
Bhopal, Madhya Pradesh 462039
Phone Numbers :
0755-4077305
0755-4077315
0755-4077415